राजसी ठाठ बाट से निकल रही परंपरागत गणगौर माता की सवारी, त्रिपोलिया गेट पर पद्मनाभ सिंह करेंगे पूजा

राजसी ठाठ बाट से निकल रही परंपरागत गणगौर माता की सवारी, त्रिपोलिया गेट पर पद्मनाभ सिंह करेंगे पूजा

जयपुर: राजसी ठाठ बाट से परंपरागत गणगौर माता की सवारी निकल रही है. गणगौर की सवारी चांदी की पालकी में सिटी पैलेस से रवाना होकर छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी. त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह पूजा करेंगे. 

हाथी, घोड़ों और शाही लवाजमे के साथ शहरवासी और पर्यटकों के सामने से सवारी निकल रही है. हजारों की संख्या में गणगौर माता की सवारी देखने भीड़ उमड़ी है. इस सवारी में लगभग 250 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे. 

 

बता दें कि गणगौर-सुखी दाम्पत्य जीवन के साथ सुहाग का पर्व भी माना जाता है. होली के दूसरे दिन से 16 दिनों तक लड़कियां पूजा करती है. विवाहिता शादी के प्रथम वर्ष पीहर में गणगौर की पूजा करती है. राजस्थान में जगह-जगह गणगौर की सवारी के साथ मेला भरता है.