नई दिल्ली: बिहार और पश्चिम बंगाल बॉर्डर के पास गाईसल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. सिलीगुड़ी से मालदा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लग गई. गाईसल स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं उठता देखा गया. देखते ही देखते आग ने तेजी से डिब्बे को चपेट में ले लिया.
यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग तुरंत ट्रेन से नीचे उतरकर वहां से सुरक्षित जगहों पर भागने लगे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया.
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए ट्रेन को खाली कराया और रेलवे ट्रैक पर आवागमन को अस्थायी रूप से रोका. प्रारंभिक जांच में अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.