नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर त्राल इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ त्राल के क्षेत्रीय गांव में हुई.
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि इलाके में छिपे अन्य आतंकियों का पता लगाया जा सके. अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
त्राल और शोपियां क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी इस ऑपरेशन में अब तक छह आतंकियों को मार गिराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हालिया कार्रवाई से जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है.