नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब विदेश यात्रा पर आना-जाना महंगा हो जाएगा. 16 अप्रैल से नए शुल्क लागू होंगे. एयरपोर्ट ऑपरेटर जीएमआर एयरपोर्ट्स की अर्जी पर एआईआए (एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने यूडीएफ (यूज़र डेवलपमेंट फीस) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.
नई दरों के अनुसार:
घरेलू आगमन पर अतिरिक्त 56 रुपए चुकाने होंगे.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इकोनॉमी क्लास में यूडीएफ 129 रुपए से बढ़कर 650 रुपए हो जाएगा.
बिजनेस क्लास में यह शुल्क 129 रुपए से बढ़कर 810 रुपए हो जाएगा.
वापसी में इकोनॉमी क्लास में 275 रुपए और बिजनेस क्लास में 345 रुपए का यूडीएफ देना पड़ेगा.
इस बढ़ोतरी से यात्रियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा.