पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को पड़ा भारी, उदयपुर व्यवसायी अब नहीं करेंगे तुर्की से मार्बल आयात

पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को पड़ा भारी, उदयपुर व्यवसायी अब नहीं करेंगे तुर्की से मार्बल आयात

उदयपुर : भारत-पाक के बीच उपजे तनाव से जुड़े मामले में पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को भारी पड़ा है. उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति की बैठक में उद्यमियों ने बड़ा  निर्णय लिया है. 

उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति की बैठक में स्वेच्छा से तुर्की से व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. उदयपुर के मार्बल उद्यमी तुर्की से मार्बल का आयात नहीं करेंगे. जिले के 50 से अधिक उद्यमी तुर्की से व्यापार करते हैं.  

सालाना करीब 5 हजार करोड़ रुपए का व्यापार होता है. पीएम मोदी को पत्र लिख निर्णय से अवगत करवाया गया है. उद्यमी बोले कि भविष्य में भी राष्ट्रहित सर्वोपरि रहेगा.