रणथंभौर में आज दो बिग कैट्स की हुई मौत, लोग कर रहे बाघ को जहर दिए जाने का दावा

रणथंभौर में आज दो बिग कैट्स की हुई मौत, लोग कर रहे बाघ को जहर दिए जाने का दावा

जयपुर: रणथंभौर में आज दो बिग कैट्स की मौत हुई है. हिंदवाड़ में आज मृत अवस्था में  बाघ टी 58 रॉकी मिला. 2 दिन से फलोदी रेंज के हिंदवाड़ में रॉकी का मूवमेंट बना हुआ था. 

बाघ द्वारा भैंस के शिकार का भी ग्रामीण दावा कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग  बाघ को जहर दिए जाने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मानसरोवर के बहरावंडा में एक लेपर्ड भी मिला मृत अवस्था में मिला है.

लेपर्ड की बॉडी के पास ही एक भैंस का भी शव मिला है. ऐसे में जहर देने या आपसी संघर्ष में मौत को लेकर मिश्रित सूचना आ रही है. अब कल पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा.