गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी बड़ी चुनौती ! जयपुर डिस्कॉम प्रशासन की अगले तीन माह अग्नि परीक्षा

गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी बड़ी चुनौती ! जयपुर डिस्कॉम प्रशासन की अगले तीन माह अग्नि परीक्षा

जयपुरः गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति बड़ी चुनौती रहेगी. जयपुर डिस्कॉम प्रशासन की अगले तीन माह की अग्नि परीक्षा होगी. राजधानी जयपुर में कालोनियों के विस्तार के साथ ही बिजली कनेक्शन बढ़ रहे है. PRN में सर्वाधिक असर है. जहां बरसो के इंतजार के बाद नए कनेक्शन जारी हो रहे है. जिस तरह बढ़ रही डिमांड, उस हिसाब से सिस्टम को अपग्रेडेशन की दरकार है. 

पिछली गर्मियों में राजधानी के अधिकांश इलाकों में उपभोक्ता पसीना पसीना रहे. कमोबेश सभी जगह पर सिस्टम की खामियों के चलते ही काफी किरकिरी रही. हालांकि, पिछली बार के कटु अनुभव के फीडबैक को देखते हुए CMD आरती डोगरा गंभीर है. 

सिस्टम को दुरुस्त करने का काम शुरूः
डोगरा के निर्देश पर कुछ इलाकों में सिस्टम को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ है. लेकिन लंबे समय से कांट्रेक्टरों को भुगतान नहीं होने से काम गति नहीं पकड़ रहा है. ऐसे में सवाल ये कि क्या आगामी गर्मियों के हिसाब से सिस्टम तैयार है ? क्या राजस्व की चुनौती से निपटने के बाद निर्बाध आपूर्ति पर भी फोकस दिया जाएगा ?