नई दिल्ली : केंद्रीय बजट पर "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" की झलक देखने को मिली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में रिकॉर्ड 8वां बजट पेश किया. मध्यम वर्ग के साथ युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया. अब 12 लाख की कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा.
नौकरीपेशा लोगों के लिए 75हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख किया गया है. बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई, TDS की सीमा 10 लाख रुपए की गई है. 4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे, किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रु.की गई है.
मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी, EV, मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी. LED-LCD टीवी सस्ती होंगी, कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई. देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा. एक लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा.
शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी. एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे. हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा.