केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, पिछले 10 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरा, 5 गुणा  हुई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरा है. 10 वर्षों में 5 गुणा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की बढ़ोतरी हुई है.अब पैसिव कंपोनेंट की मैन्युफैक्चरिंग का निर्णय लिया गया है. इससे रोज़गार बढ़ेगा. आज 25 लाख रोज़गार इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में हैं, इसे बढ़ाकर 60 लाख की तरफ लेकर जाना है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि किसानों पर बोझ न पड़े. डीएपी की कीमत 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग पर बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने 37,216.15 करोड़ रुपए की एनबीएस सब्सिडी को मंजूरी दी है.इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बिहार में 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर (NH-119A) (120.10 किमी) के निर्माण को मंजूरी दी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह परियोजना पटना-आरा-सासाराम को जोड़ेगी. यह परियोजना 5 राष्ट्रीय राजमार्गों और 4 राज्य राजमार्गों को जोड़ेगी.इससे बिहार में भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी.केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोसी नदी पूरे बिहार राज्य में बहने वाले पानी का एक प्रमुख स्रोत है और कोसी नदी के पानी को मेची नदी से जोड़ने के लिए 6,282 करोड़ रुपए की एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है.इस परियोजना से भारी आर्थिक लाभ होगा और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी.