केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान, कहा-भारत और कतर के बीच संबंध ऐतिहासिक भी हैं और संभावनाओं से भरे हुए भी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान, कहा-भारत और कतर के बीच संबंध ऐतिहासिक भी हैं और संभावनाओं से भरे हुए भी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और कतर के बीच संबंध ऐतिहासिक भी हैं और संभावनाओं से भी भरे हुए. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. 

कतर के अमीर शेख का स्वागत करके मित्रता और भाईचारे का संदेश दिया. मैं समझता हूं कि उसी में पूरी कहानी स्पष्ट हो जाती है. गत 15-20 वर्षों में दोनों देशों के बीच ऊर्जा संसाधनों से संबंधित व्यापार बढ़ता रहा. 

अब दोनों देश नई तकनीक, AI और विश्व में बदलते हुए परिपेक्ष्य के अनुसार अपने संबंध बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में व्यापार और निवेश दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने में वृद्धि होने की संभावना मुझे दिखती है.