वैशाख में ठंडक का अहसास, अचानक बदले मौसम से गर्मी हुई छूमंतर, कई शहरों में गिरे ओले

जयपुरः वैशाख में ठंडक का अहसास होने लगा है. राजस्थान में अचानक बदले मौसम से गर्मी छूमंतर हो गई है. राजधानी जयपुर समेत करीब 20 शहरों में अंधड़ और बारिश हुई. साथ ही कई शहरों में ओले भी गिरे. 

आंधी-बारिश के कारण तापमान में करीब 10 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. ज्यादातर शहरों में मेघगर्जन, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 

इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल राज्य में एक सप्ताह तक हीट वेव की संभावना नहीं है.