सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया, समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए

यूपीः यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम भोजपुरी, अवधी अकादमी बनाएंगे. भाषा की लड़ाई चल रही है. विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है. हमारी सरकार भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है. अवधी के लिए बोर्ड बना रही है. विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है.

विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए. समाजवादियों का चरित्र दोगला है. ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं. आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए. ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं. 

योगी आदित्यनाथ के भाषण पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा में पढ़ाई किए जाने का भी प्रावधान किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में यह अभिनव प्रयोग है.