कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला के ग्लैमरस अंदाज ने खींचा ध्यान, नीले-लाल और पीले रंग की ड्रेस में आईं नजर

कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला के ग्लैमरस अंदाज ने खींचा ध्यान, नीले-लाल और पीले रंग की ड्रेस में आईं नजर

कान्स (फ्रांस) : कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल एक बार फिर बॉलीवुड की उपस्थिति चर्चा का विषय बनी. लोकप्रिय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी ग्लैमरस उपस्थिति और शानदार अंदाज से रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा. अपनी खूबसूरत मुस्कान और ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचानी जाने वाली उर्वशी ने नीले, लाल और पीले रंगों के आकर्षक शेड्स के साथ एक स्ट्रैपलेस आउटफिट पहना, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. 

इसके साथ उन्होंने क्रिस्टल-जड़े तोते के आकार का क्लच कैरी कर रखा था. रेड कार्पेट पर उर्वशी की मौजूदगी और उनके अनोखे पोज कराना फोटोग्राफर्स का केंद्र रहा. कान्स फेस्टिवल में सुंदर नजर आने के लिए उर्वशी रौतेला ने इस बार भी काफी अलग तरह के लुक को क्रिएट किया. इस समारोह के लिए उन्होंने स्ट्रेपलेस ड्रेस को स्टाइ किया है. इसमें स्टोन वर्क किया गया है.

 इसमें नीचे की स्कर्ट में नेट और प्लेन फैब्रिक का यूज किया गया है. इससे ड्रेस और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई दे रही है. इसके साथ उन्होंने स्टोन वर्क वाले क्राउन और क्रिस्टल इयररिंग्स को वियर किया है. इसे पहनकर उर्वशी रौतेला का लुक अच्छा नजर आ रहा है. इस समारोह के लिए उर्वशी रौतेला ने एक कल्च को साथ में लिया हुआ था. उनके इस क्लच ने सभी का ध्यान खींचा.  इस बार उन्होंने तोते के डिजाइन वाले क्लच को स्टाइल किया. जिसकी कीमत 4 लाख बताई जा रही है. साथ ही, इसमें स्टोन और क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. इसी कारण से ये क्लच काफी अच्छा लग रहा है. इस तरह का तोता काफी अच्छा लग रहा है.