नई दिल्लीः आईपीएल में 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई के बीच मैच खेला जाना है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. विस्फोटक अंदाज में मैच जीत कर आ रही राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी तो वहीं एमआई किसी भी हाल में इस मैच के जरिए टेबल टॉप पर निगाहें होगी.
लेकिन इस मैच में संजू सैमसन को एक बड़ी कुर्बानी देनी पड़ सकती है. एमआई के खिलाफ RR के रेगुलर कप्तान सैमसन की वापसी तय मानी जा रही है. टूर्नामेंट में ओपनिंग कर रहे सैमसन पिछले 3 मुकाबलों से चोट के कारण बाहर है. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शतक लगाया. जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया. ऐसे में अब संजू को ओपनिंग स्लॉट से कुर्बानी देनी पडे़गी.
इस पोजिशन पर खेल सकते है संजूः
क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी इस समय तगड़े फॉर्म में चल रहे है ऐसे में चोटिल होने से पहले तक ओपनिंग करने वाले संजू को ये मुकाबला नई पोजिशन पर जिम्मेदारी तय कर सकता है. जहां टीम के लिए खिलाड़ी तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते है.
गौरतलब है कि पिछले मुकाबले में राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी दमदार पारी से सबको हैरान कर दिया था. 35 गेंद में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से खिलाडी ने शतक जड़ा था. 14 वर्षिय खिलाड़ी के इस कारनामे के बाद हर किसी ने उनकी पारी को लेकर तारिफ की. ऐसे में अब वैभव की जगह टीम में पक्की मानी जा रही है.