जयपुरः टी-20 क्रिकेट को राजस्थान रॉयल्स ने नया पोस्टर ब्वॉय दे दिया है. नाम है - वैभव सूर्यवंशी, उम्र है महज 14 साल, लेकिन बल्ले से ऐसा कमाल कि इतिहास ही रच दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव की सुनामी चली और महज 35 गेंदों पर ही शतक बना डाला. बिहार के समस्तीपुर का यह बच्चा क्रिकेट के मैदान पर बड़ों बड़ों पर भारी पड़ा .
आईपीएल में हुआ क्रिकेट के नए 'वैभव' का उदय
महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया कमाल
IPL और टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
35 गेंदों में शतक बनाया वैभव सूर्यवंशी ने
वैभव IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने
वैभव ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया
यूसुफ ने 2010 में मुंबई के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था
अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए वैभव ने
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स जब मरो या मारो के मुकाबले में उतरी, तो गुजरात द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य को देखकर लगा कि एक बार फिर रॉयल्स कमजोर साबित हुई. लेकिन क्रिकेट के रण में 14 साल के वैभव ऐसी सुनामी बनकर उतरे कि गुजरात के गेंदबाजों को हर एक कोने में मारा. जयपुर के भरे हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव ने 11 छक्के और 7 चौकों की बारिश कर दी, जबकि उनके सामने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान और करीम जनत जैसे इंटरनेशनल सितारे थे. लेकिन भीड़ के नारे गूंजते रहे और वैभव बिना रुके गेंदबाजों का खेल बिगाड़ते रहे. उन्होंने मात्र 35 गेंदों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना शतक पूरा किया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने पर वैभव को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने का मौका मिला. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला और फिर जो हुआ वह इतिहास है. वैभव ने अपनी IPL करियर की पहली ही गेंद पर भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को छक्का मारा. उन्होंने 34 रन बनाए और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अपने दूसरे मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को दो छक्के मारे. इससे उन्होंने साबित कर दिया कि पहले मैच में मिली सफलता सिर्फ किस्मत की बात नहीं थी. फिर उन्होंने अपने तीसरे मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक बनाया. वह IPL ही नहीं, बल्कि T20 क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
सबसे तेज शतकः
वैभव से पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था. यूसुफ ने 37 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. ऐसे में जब वैभव ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा तो पूर्व भारतीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 14 साल के बैटर को बधाई दी. यूसुफ पठान ने लिखा, "मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई! खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह किया. इस फ्रेंचाइजी में वाकई युवा खिलाड़ियों के लिए कुछ जादू है. लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!”
इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी तो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. व्हीलचेयर पर चलने वाले कोच राहुल द्रविड़ भी दर्द की परवाह किए बिना वैभव का शतक बनते ही झूम उठे. मैच के बाद वैभव ने पहला फोन अपने पापा को किया. समस्तीपुर में तो बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.