वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ फिल्म साइन करने वाले डायरेक्टर गिरफ्तार, रेप का लगा आरोप

वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ फिल्म साइन करने वाले डायरेक्टर गिरफ्तार, रेप का लगा आरोप

नई दिल्लीः वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ फिल्म साइन करने वाले डायरेक्टर गिरफ्तार हो गया है. मोनालिसा को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया था. पुलिस ने रेप केस में डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है. 

छोटे कस्बे से हीरोइन बनने के लिए आने वाली लड़की से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता ने रोल देने का झांसा देकर अपने पास बुलाने का आरोप लगाया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी डायरेक्टर सनोज मिश्रा की बेल खारिज की है. 

पीड़िता ने FIR में बताया कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे. और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा. और वो यहीं नही रूका बल्कि शादी का झांसा देकर सनोज ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया. ऐसे में पीड़िता मुंबई चली गई. वहां भी सनोज ने उसका शोषण किया.