VIDEO: खेल परिषद के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर, CSO वीरेंद्र पूनिया को बनाया मुख्य शिविर निदेशक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राज्य खेल परिषद के द्वारा 19 मई से प्रदेश के तीन स्थानों पर केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविर की शुरुआत 19 मई से जयपुर में होगी और माउंट आबू व बांसवाड़ा में भी आयोजन होगा. खेल परिषद ने शिविर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है. मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को मुख्य शिविर निदेशक नियुक्त किया गया है. इन कैंप में 800 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 

प्रदेश की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने व उनको उचित मंच प्रदान करने के लिए राज्य खेल परिषद ने हर साल की तरह इस साल भी केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला किया है. इन शिविर की शुरुआत 19 मई से होगी. शिविर जयपुर, माउंट आबू व बांसवाड़ा में आयोजित किए जाएंगे.

-जयपुर में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर 19 मई से आयोजित होगा
-जयपुर शिविर में 14 खेलों में करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
-फुटबॉल, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, जूडो शिविर में शामिल किए
-हॉकी, कुश्ती, कबड्डी व भारोत्तोलन के भी शिविर लगेंगे जयपुर में
-खो-खो, साइक्लिंग, बैडमिंटन व टेबल टेनिस को भी शामिल किया गया
-वुशू व तैराकी के खिलाड़ी भी ट्रेनिंग लेंगे इस शिविर में
-माउंट आबू में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर 21 मई से लगाया जाएगा
-छह खेलों में करीब 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे शिविर में
-हैंडबॉल, वॉलीबॉल,  बास्केटबॉल के शिविर लगेंगे
-बॉक्सिंग, एथलेटिक्स व तीरंदाजी खेल भी शामिल
-बांसवाड़ा में केंद्रीय खेल प्रशिक्षण शिविर 23 मई से
-9 खेलों में करीब 320 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
-वॉलीबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स को शामिल किया
-कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल व खो-खो भी शामिल है
-हैंडबॉल व बास्केटबॉल की भी ट्रेनिंग दी जाएगी
-CSO वीरेंद्र पूनिया को बनाया मुख्य शिविर निदेशक
-सबल प्रताप को बनाया जयपुर शिविर का निदेशक
-रामनिवास को बनाया गया माउंट आबू शिविर निदेशक
-नरेंद्र भूरिया को बनाया गया है बांसवाड़ा शिविर निदेशक
-तीनों शिविर में करीब 800 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे