विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने अनुग्रह राशि का किया ऐलान

विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने अनुग्रह राशि का किया ऐलान

विशाखापट्टनमः विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है. चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अभी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ऐसे में NDRF और SDRF के द्वारा राहत-बचाव कार्य जारी है. 

हादसे पर हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया है. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई मौतों से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.