जयपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की सियासी हलचल तेज हो गई है. राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे और बुधवार से नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी भी दोनों ही दलों ने सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं कर पाए. भाजपा को अभी 10 तो कांग्रेस को 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित करना है. हालांकि इसको लेकर दोनों ही पार्टी में गहन मंथन चल रहा है. राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, लेकिन कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर पेच फंसा हुआ है. भाजपा ने पहली सूची में 15, तो कांग्रेस ने 10 नाम घोषित किए.
राजस्थान में हालांकि दो चरणों में चुनाव होने है, लेकिन पहले चरण की कुछ सीटे भी ऐसी है, जहां पर दोनों ही दलों ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किए. सूची में देरी होने के कारण दोनों ही दलों के नेताओं में उथलपुथल मची हुई है वहीं सियासी गलियारों में बीजेपी और कांग्रेस की अगली सूची को लेकर कयास जारी है. चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान में वोटिंग दो चरणों में होगी. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 सीटों श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, दौसा, भरतपुर, अलवर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, करौली-धौलपुर में मतदान है. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, अजमेर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़-बारां, टोंक-सवाईमाधोपुर में मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन अब भी बीजेपी को 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं. जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण पर गहन मंथन चल रहा है. बीजेपी यहां से किसी नए चेहरे को उतारने की तैयारी में है. इसी तरह राजसमंद, झुंझुनू, दौसा, टोंक, धौलपुर, करौली, अजमेर, गंगानगर, भीलवाड़ा सीट पर भी मंथन चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन सीटों में से तीन पर महिला उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से हरीश मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है. अब कयास है कि गुर्जर मीणा बाहुल्य सीट पर बीजेपी की तरफ से किसी गुर्जर महिला नेता को टिकट दिया जा सकता है. सियासी चर्चा है कि दिल्ली में एक-दो दिन में बैठक आयोजित हो सकती है. जहां शेष 10 सीटों के नाम को फाइनल किया जा सकता है. लेकिन यह संकेत मिल रहे है कि इन 10 में से कुछ सीटों पर मौजूदा सांसदों की विदाई हो सकती है.
भाजपा की इन 10 सीट पर उम्मीदवार घोषित होने है:
-अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली - धौलपुर, राजसमंद, टोंक - सवाई माधोपुर
कांग्रेस में इन 15 सीट पर उम्मीदवार घोषित होने है:
-अजमेर, करौली-धौलपुर, कोटा, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, दौसा, पाली, भरतपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, श्रीगंगानगर, सीकर
उधर कांग्रेस एक तरफ अपने नेताओं के भाजपा में जाने की परेशानी से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ दूसरी लिस्ट को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है. अजमेर, करौली-धौलपुर, कोटा, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, दौसा, पाली, भरतपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, श्रीगंगानगर, सीकर के उम्मीदवारों को लेकर पेच फंसा हुआ है. वैसे कांग्रेस इस समय भाजपा की दूसरी सूची का भी इंतजार कर रही है, ताकि उसके आधार पर समीकरण देखते हुए अपने उम्मीदवार तय करे. सीकर व गंगानगर में कांग्रेस गठबंधन की संभावना तलाश रही है.
एक-दो सीट ऐसी भी है, जहां पर कांग्रेस इस रणनीति के साथ बैठी है कि यदि वहां पर भाजपा का टिकट नहीं मिलता है, तो फिर कांग्रेस उनको टिकट दे सकती है, जैसे चुरू में किया. कांग्रेस के सामने बड़ी समस्या जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण की टिकट को लेकर भी है. राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में सिर्फ मंगलवार तक का समय बचा है. बुधवार 20 मार्च को पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा. पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होंगे उन 12 में से 6 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं जबकि कांग्रेस ने पहले चरण की सिर्फ तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.