'वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़' का आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले-नशे की चपेट से युवाओं को बचाने के लिए पूरे समाज को आना होगा आगे

'वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़' का आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले-नशे की चपेट से युवाओं को बचाने के लिए पूरे समाज को आना होगा आगे

चंडीगढ़: 'नशा मुक्त चंडीगढ़ अभियान' के तहत 'वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़' का आयोजन किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़' में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है, उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य के लिए भी हमारा शरीर स्वस्थ और नशे से दूर रहना चाहिए. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशे की चपेट से युवाओं को बचाने के लिए पूरे समाज को आगे आना होगा तथा घर-घर जाकर जागरूकता फैलानी होगी. प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार ने नशे के विरुद्ध अनेक ठोस कदम उठाए हैं तथा इसे जन आंदोलन का रूप दिया है. नशे के विरुद्ध हमारा युद्ध निरंतर जारी है.

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए यहां लंबे समय से प्रयास हो रहा है. मैंने ये जन-अभियान बने इसकी कोशिश की है.आज कई ओलंपिक खिलाड़ी भी इसमें शामिल हुए हैं. आपको बता दें कि आज 'नशा मुक्त चंडीगढ़ अभियान' के अंतर्गत आयोजित पदयात्रा में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ सम्मिलित हुआ.