नई दिल्लीः आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. जहां एमआई को टूर्नामेंट में अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है. तो रहाणे की कप्तानी में केकेआर को एक जीत मिली है. ऐसे में अब टीम पहली हार को भुला अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी.
हेड टू हेडः
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 34 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस को 23 मैचों मे जीत मिली है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 मैचों में जीत मिली है. आंकड़े बताते है कि अभी तक के सफर में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवनः
क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.