जयपुरः राजस्थान के बांधों में जल स्तर तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश के बांधों में 1 मई तक जल स्तर का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 40.90 प्रतिशत पानी रह गया है. 15 दिन के भीतर बांध में 189.03 एमक्यूएम पानी कम हुआ है.
जयपुर संभाग के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का 39.50 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के 117 बांधों में कुल भराव क्षमता का 13.91 प्रतिशत पानी है. कोटा संभाग के 81 बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.43 प्रतिशत पानी है.
बांसवाड़ा संभाग के 63 बांधों में कुल भराव क्षमता का 39.16 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के 178 बांधों में कुल भराव क्षमता का 24.78 प्रतिशत पानी है.