अचानक टूटी टैंक की पट्टी... मलबा गिरने से दबी महिलाएं, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

सवाई माधोपुरः सवाई माधोपुर के खंडार में बड़ा हादसा हुआ है. सेफ्टी टैंक में दबने से दो महिलाओं और एक बालिका की मौत हो गई. खंडार थाना क्षेत्र के गोठ बिहारी गांव की ये घटना है. महिलाएं और बालिका टैंक पर बैठकर नहाने और कपड़े धोने में जुटी हुई थी. 

इसी दौरान अचानक टैंक की पट्टी टूटी और तीनों टैंक में जा गिरी. टैंक के भीतर गंदगी और पानी भरा होने और ऊपर से मलबा गिरने से महिलाएं दब गई. एक ही परिवार की दोनों महिलाओं और बालिका की मौत हो गई. अब खंडार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है