जयपुरः प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन गर्म होने के साथ-साथ रात में भी सर्दी कम होने लगी है. आज दिनभर आसमान में सूर्यदेव की आंखमिचौली रही. राजधानी समेत सीकर और कई शहरों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग से तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आज से एक मार्च मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28फरवरी को बीकानेर सहित 6जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी समेत कई शहरों के तापमान में एक से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी हवा के असर से पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हो रहा है. वहीं खेतों में तैयार सरसों की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ी है.