जयपुर: राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने मिजाज बदल दिया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी जयपुर में भी देर रात से बारिश हुई. जयपुर करीब 1 घंटे तक बारिश हुई. बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली. वहीं पोकरण सरहदी जिले में मौसम ने अचानक पलटा खाया.
देर रात आई तेज धूल भरी आंधी के चलते मौसम में बदलाव हुआ. आसमान में अभी भी धूल का गुबार छाया. हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. तापमान में गिरावट से आमजन को गर्मी से राहत मिली.
झुंझुनूं में बीत रात अंधड़ और बारिश हुई.तेज आंधी और बारिश के साथ कई इलाकों में पेड़ और होर्डिंग गिरे. कई जगह बिजली पोल भी हुए धराशायी, बिजली गुल हुई. अंधड़ और तेज बारिश की वजह भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली.