जयपुरः तेज गर्मी के बीच आज हल्की राहत मिल सकती है. प्रदेश के 16 जिलों में आज भी बारिश की संभावना है. शेखावाटी के चूरू-सीकर जिले में हल्की बारिश से राहत मिल सकती है. तेज गर्मी और लू से कल देर शाम कई शहरों को राहत मिली. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में शाम को मौसम बदला.
कई जगह तेज धूलभरी आंधी के साथ रिमझिम बारिश हुई. मौसम के इस बदलाव से तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. आज 5 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से मिली राहतः
राजधानी जयपुर में भी शाम को आंधी चली और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. इससे पहले दिन में अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. सीकर और बीकानेर संभाग में भी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.