जयपुरः राजस्थान में जारी भीषण गर्मी के दौर के बीच आमजन के लिए खुशखबरी आई है जो लोगों को राहत दे सकती है. दो दिन बाद गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गर्मी से राहत मिलेगी. 1 मई को पश्चिमी विक्षोभ से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग में मौसम बदलेगा. तेज मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 40-50 KMPH से अंधड़ चलने की संभावना है.
2-3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में मौसम बदलेगा. तेज अंधड़ के साथ बारिश होगी. वहीं 7 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. आंधी-बारिश से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी. वहीं 2 मई से हीटवेव से राहत मिलेगी.