जयपुर: मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. आज उत्तर भारत के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ. J&K, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर असर है. आज बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश-बूंदाबांदी हो सकती है.
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू कुछ हिस्सों में असर रह सकता है. कल प्रदेश के कई शहरों के दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हुआ. सीकर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, माउंट आबू में 1 से 2 डिग्री तक पारा बढ़ा. बीकानेर, सीकर के फतेहपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.
राजधानी जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक जयपुर में मौसम साफ रहा और धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई.