जयपुर: जंगली खरगोश के शिकार के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अबरार खान और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया गया. नाहरगढ़ सेंक्चुरी क्षेत्र से जंगली खरगोश का शिकार कर उसे निवाला बनाया. पास में ही खुराड़ में स्थित जुबेर खान फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया. वन्यजीवों के शेड्यूल 4 में जंगली खरगोश आता है. चिमनपुरा नाका के वनरक्षक कुलदीप शर्मा और सुभाष को शिकार की जानकारी मिली थी. दोनों वनरक्षकों ने रात को ही मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. रेंज अधिकारी रघुवेंद्र सिंह राठौड़ और वनपाल जगदीश सिंह राठौड़ के निर्देश पर कार्रवाई हुई. दोनों आरोपियों पर 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता.
जंगली खरगोश शिकार प्रकरण में बड़ा खुलासा:
जंगली खरगोश शिकार प्रकरण में बड़ा खुलासा हुआ है. शिकारी अबरार खान हाथी गांव में तैनात होमगार्ड निकला. आरोपी ने मोहम्मद उमर के साथ जुबेर फार्म हाउस के पास फंदे से जंगली खरगोश का शिकार किया. हाथी गांव में तैनात होने के कारण आरोपी को वन विभाग का भय नहीं था. वारदात के दौरान बुजुर्ग जुबेर खान और कुछ महिलाएं भी फार्म हाउस पर मौजूद थी.
खरगोश के पंजे खाल और कान ही हुए बरामद:
वनरक्षक कुलदीप शर्मा और सुभाष को जंगली खरगोश के शिकार की भनक लग गई थी. मौके पर पहुंचे तो खरगोश के पंजे खाल और कान ही बरामद हुए. सख्ती से पूछने पर आरोपी ने खरगोश का शिकार कर उसकी दावत उड़ाना कबूला. बड़ा सवाल 'वन्यजीवों की रक्षा के लिए तैनात होमगार्ड अबरार ने कैसे यह हिमाकत की ? क्या जुर्माना लगाकर छोड़ना होगा काफी या फिर हाथी गांव से अबरार को हटाया जाएगा ? वन्य जीव प्रेमियों की मांग 'पूरे मामले में वन्य जीव शिकार की वारदातों से जोड़कर पूछताछ की जाए.