चमोली में खराब मौसम की वजह से हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत 

चमोली: खराब मौसम की वजह से एक कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह भीषण सड़क हादसा उत्तराखंड के चमोली में हुआ. जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी. खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ.

इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. वहीं, इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है. जानकारी के अनुसार ये हादसा बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर हुआ है. 

जहां गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सभी पांचों लोगों की मौत की सूचना है. मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस की टीम रवाना हुई. क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में काफी परेशानी आई.