नई दिल्लीः डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती आज मनाई जा रही है. ऐसे में संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति डॉ.जगदीप धनखड़ ने नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नमन किया.
जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुष्प अर्पित किए. राहुल गांधी, दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने भी पुष्प अर्पित किए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को नमन. बाबासाहेब के सामाजिक न्याय के सपने को साकार कर रहे है.
भारतीय संविधान का माना जाता है वास्तुकारः
पूरे देश में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में अंबेडकर का जन्म हुआ था. वकील, अर्थशास्त्री होने के साथ राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे. अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार माना जाता है. जिन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे. अंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता,बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी.