विधानसभा में गतिरोध मामला; मदन राठौड़ बोले- नेता प्रतिपक्ष अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रहे

विधानसभा में गतिरोध मामला; मदन राठौड़ बोले- नेता प्रतिपक्ष अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रहे

जयपुर: विधानसभा में गतिरोध मामले को लेकर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मदन राठौड़ और मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व CM अशोक गहलोत होटलों में विधायकों को लेकर बैठे रहे है. हमेशा पुलिस मार खाकर आया करती थी. कांग्रेस राज में बजरी माफिया पनपे, हमने त्वरित कार्रवाई की.

जनता में हमारी इमेज को घटाने का षड्यंत्र किया है. गहलोत साहब शपथ लेने के बाद सदन में नहीं आए. अशोक गहलोत ने सुर्खियां बंटोरने का काम किया है. नेता प्रतिपक्ष अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है.

 

कांग्रेस के समय में आपराधिक मामले दर्ज भी नहीं होते थे. कानून का पालन कराना हमारी सरकार को आता है. विधानसभा अध्यक्ष का पद गरिमापूर्ण होता है. उनके लिए शब्दों का चयन सोच-समझकर करें. कांग्रेस ने संवैधानिक पद की गरिमा को घटाने का काम किया है.