प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, तारांकित प्रश्नों की सूची में है 23 प्रश्न

प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, तारांकित प्रश्नों की सूची में है 23 प्रश्न

जयपुर : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 प्रश्न है. अतारांकितप्रश्नों की सूची में 32 प्रश्न है. मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, वित्त विभाग, चिकित्सा, संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन, वन विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. 

सदन में विधायी कार्य होंगे. राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025, राजस्थान विश्वविद्यालयों की संशोधन विधियां 2025 विधेयक को संबंधित मंत्री सदन के पटल पर रखेंगे. 

सदन में शून्यकाल किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के बयान का मामला सरकार की ओर से मामले पर जवाब आएगा. सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. राज्य महिला आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन, लोकायुक्त का वार्षिक प्रतिवेदन. राज. विद्युत प्रसारण निगम, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम, जयपुर डिस्कॉम, ऊर्जा विकास निगम के वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. 

सदन के पटल पर अधिसूचनाएं रखी जाएगी. वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाएं रखी जाएगी .मंत्री डॉ.मंजू बाघमार सदन के पटल पर रखेंगी. सदन के पटल पर प्रतिवेदन रखा जाएगा. कार्य सलाहकार समिति का रखा जाएगा. 

 

प्रतिवेदन मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सदन के पटल पर रखेंगे. सदन में शोकभिव्यक्ति होगी. कमला भील, गंगाजल मील को श्रद्धांजलि दी जाएगी. दो मिनट का मौन रख कर सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.