VIDEO: कांग्रेस में निष्क्रिय कप्तानों की होगी छुट्टी, आधा दर्जन जिला अध्यक्षों को निष्क्रियता के चलते हटाया जा सकता है, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के निष्क्रिय जिला अध्यक्षों पर अब जल्द गाज गिर सकती है. करीब आधा दर्जन जिला अध्यक्षों की निष्क्रियता के चलते छुट्टी हो सकती है. बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व इनकी परफॉर्मेंस से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. अगले माह नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने की पूरी संभावना है.

संगठन की सर्जरी और मजबूती में जुटा कांग्रेस हाईकमान का इन दिनों पूरा फोकस अब जिला अध्यक्षों की पर है. राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को फिर से सियासी ताकत देने में जुटे हुए हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि भला फिर निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को आखिर क्यों बरकरार रखा जाएगा.  लिहाजा राजस्थान कांग्रेस ने निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की हटाने की कवायद शुरु कर दी है. प्रदेश नेतृत्व के पास बाकायदा तथ्यों सहित एक-एक जिला अध्यक्ष की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार है. सामने आ रहा है कि करीब आधा दर्जन जिला अध्यक्ष निष्क्रियता की कैटेगरी में आ रहे हैं.

- कांग्रेस के निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की होगी अब छुट्टी
- करीब आधा दर्जन मौजूदा जिला अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज
- निष्क्रियता के चलते इन जिला अध्यक्षों को हटाने की तैयारी
- जोधपुर देहात,पाली,बीकानेर शहर,जयपुर शहर,धौलपुर औऱ टोंक जिला अध्यक्ष  रडार पर 
- पार्टी गतिविधियों,विरोध-प्रदर्शन और बैठकों के आय़ोजन में पिछड़े ये जिला अध्यक्ष
- प्रदेश नेतृत्व इनकी कार्यशैली से है नाराज
- जल्द प्रदेश प्रभारी हाईकमान से इनको हटाने की करेंगे चर्चा
- आलाकमान की मंजूरी के बाद हटाने की कवायद को दिया जाएगा अंजाम
- फिर हटाए गए जिला अध्यक्षों पर नए नेताओं को मिलेगा मौका
- संभवत अगले माह आ सकती है फिर नए जिला अध्यक्षों की सूची
- नए 8 जिलों में भी हो जाएगी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
- अजमेर औऱ बाड़मेर को भी मिल जाएंगे स्थाई जिलाअध्यक्ष

दरअसल जिन जिला अध्यक्षों को हटाने की चर्चाएं हो रही है वो लंबे समय से फील्ड में एक्टिव नहीं दिख रहे. यहां तक की लगातार जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक करने और प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के तहत काम करने में भी वो रुचि नहीं दिखा रहे थे. जिसके चलते ग्राउंड पर बतौर विपक्ष कांग्रेस पार्टी का मैसेज पब्लिक में अच्छा नहीं जा रहा था. प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ कईं दिनो से ऐसे जिला अध्यक्षों को लेकर चर्चा कर रहे थे. लेकिन आखिरकार अब दोनों ने बदलाव करने का फाइनल मन बना लिया है.

पिछले कईं दिनों से कांग्रेस ने कईं राज्यों में अपने मौजूदा जिला अध्यक्षों को बदल दिया है. बिहार और छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के बदलाव की लंबी सूची भी जारी हो चुकी है. ऐसे में अब पूरी संभावना है कि राजस्थान के निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की भी रवानगी तय बताई जा रही है. गुजरात अधिवेशन के बाद प्रदेश नेतृत्व इस कवायद में जुट जाएगा. फिर पूरी संभावना है कि अगले माह यानि मई में सूची सामने आ सकती है. सूची में नए जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ बाड़मेर औऱ अजमेर जिले को भी स्थाई अध्यक्ष मिल जाएंगे.