अहमदाबादः बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 की मौत हो गई है. डंपर पलटने से 3 महिला और बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क के बगल में बन रहे नाले पर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से भरा डंपर पलट गया. मिट्टी से भरा डंपर पलटकर नाले में काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया.
#Ahmedabad: बनासकांठा में हादसा, 4 की मौत, डंपर पलटने से 3 महिला और बच्चे की मौत#FirstIndiaNews #Accident @AhmedabadPolice pic.twitter.com/VdjiFbJffN
— First India News (@1stIndiaNews) February 9, 2025