पहले भी कोई गिला शिकवा नहीं था और अब भी नहीं, डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

पहले भी कोई गिला शिकवा नहीं था और अब भी नहीं, डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

जयपुरः डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कृषि विभाग में पिछले राज के कबाड़े उजागर होंगे. पिछले राज में किसानों को मिट्टी दी गई. पिछले राज में करोड़ों के कबाड़े किए गए. जिन मामलों में गड़बड़ी हुई उनकी जांच होगी. क्लेम का पैसा किसानों को दिलवाया जाएगा. भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. 

दिल्ली जाने के मामले में किरोड़ी लाल बोले कि सवाई माधोपुर में सेंचुरी के एरिया अतिक्रमण हो रहा है. वहां होटल पीसी हब गेस्ट हाउस बन गए है. वहां टाइगर सफोकेटेड सा हो रहा है. दिल्ली जाकर गैरकानूनी काम की वन मंत्री को जानकारी दी थी. सड़क परिवहन मंत्री से निवेदन किया सेंचुरी को मेगा हाईवे से जोड़ा जाए. करेगा'

पहले भी कोई गिला शिकवा नहीं था और अब भी नहीं:
9 महीने बाद मंत्री के रूप में कृषि विभाग में पहली समीक्षा बैठक ली. 9 महीने की भरवाई अगले तीन माह में पूरी कर देंगे. मेरे एक्टिव नहीं होने के कारण विभाग उजड़ रहा है. अब विभाग को तेज गति से चलाया जाएगा और किसानों को लाभ देंगे. कृषि और उद्यानिकी विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा. पहले भी कोई गिला शिकवा नहीं था और अब भी नहीं. 

प्रदेश में कोई असंतोष नहीं:
MSP को लेकर कहा कि प्रदेश में कोई असंतोष नहीं है. कुछ दिन पहले गहलोत ने कहा था कि बाजरे की खरीद नहीं की. गहलोत 15 साल मुख्यमंत्री रहे और एमएसपी पर 15 किलो बाजरा नहीं खरीदा. आरोप लगाना आसान है पर राज में होते हैं तो काम करना, दोनों में बड़ा फर्क है. एमएसपी पर बाकायदा खरीद हो रही है और शिकायत मिली तो दिखाएंगे.