VIDEO: भजनलाल सरकार दे सकती कर्मचारियों को तोहफा, अलग से निदेशालय स्थापना की कवायद, ​देखिए ये खास रिपोर्ट 

जयपुर: खेमराज कमेटी के मांगें खारिज करने और प्रमुख मांगों को लेकर कार्यवाही सिरे न चढ़ने से नाराज अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को जल्द भजनलाल सरकार तोहफा दे सकती है. अब इन कर्मचारियों के अलग से निदेशालय स्थापना के लिए कवायद हुई है. यदि यह योजना सिरे चढ़ी तो अधीनस्थ मंत्रालयिक ही नहीं बल्कि ड्राइवर्स और सहायक कर्मचारियों को भी खासा लाभ मिल सकता है. अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारी एक दशक से भी ज्यादा समय से अपनी विसंगतियां दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें खेमराज कमेटी की रिपोर्ट से आस थी लेकिन उनकी मांगों को खारिज कर दिया गया. 

क्या थीं मांगे और क्या रहा कमेटी का रुख ?:
-3600 ग्रेड पे,सचिवालय समान वेतनमान की है मांग
-लेकिन कमेटी ने इनकी मांगों को किया सिफारिशों में खारिज
-करीब लाखों कर्मचारियों की आस रह गई अधूरी 
-2017,2018 और 2023 के विरोध-प्रदर्शनों के बाद भी रह गई अधूरी
-कमेटी का है यह मत-"स्टेट पैरिटी आधार पर अन्य कैडर संवर्ग ऐसी ही मांग करेंगे
-जिसका कोई अंत नहीं इसलिए इसे संशोधित करने की कोई जरूरत नहीं"
-इससे हुई मंत्रालयिक संवर्ग में निराशा 

कर्मचारियों की ये हैं मुख्य मांगें:
-3600 ग्रेड पे करने की है प्रमुख मांग
-अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए सचिवालय के समान वेतनमान की मांग 
- कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतन 25500 रुपये करने की मांग
- चयनित वेतनमान 8 ,16 ,24, 32, को लागू करना। 

गृह जिले में समायोजन की है प्रमुख मांगें:
-अधीनस्थ मंत्रालयिक संवर्ग को सचिवालय के समान वेतनमान (सहायक प्रशासनिक अधिकारी (ग्रेड पे 4200 ) व पदोन्नति के अवसर और उप निदेशक (प्रशासन) का नवीन पद (ग्रेड पे 8700) में सृजित हो.
-कनिष्ठ सहायक को  30 नवम्बर 2017 से पहले जैसे 2400 ग्रेड पे यानि 9840 बहाल हो
-साथ ही 7वें वेतनमान में शुरुआती वेतन 25500 किया जाए
-पंचायती राज संस्थाओं में कनिष्ठ सहयक के 10,000 पद की फिर बहाली हो.
-मंत्रालयिक कर्मचारियों को अन्य विभागों के समान राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और पदोन्नति के पद सृजित किए जाएं.
-चयनित वेतनमान 9, 18, 27 के स्थान पर 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा पर दिया जाकर पदोन्नति पद के वेतन का लाभ मिले.

यह है विसंगति:
-कर्मचारियों के अनुसार वेतन विसंगति में सबसे मुख्य यह है कि एक ही भर्ती प्रक्रिया में चयनित होते है, लेकिन वेतन और पदोन्नति में विसंगति है.
-सचिवालय में 4200 और सचिवालय के बाहर चयनित कर्मचारियों को 3600 वेतन श्रृंखला मिलती है.

क्या होगा निदेशालय बनने से ?:
-जल्द अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए निदेशालय गठन की कवायद सिरे चढ़ी है. 
-मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय गठन में राजस्थान के सारे मंत्रालयिक कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची एक जगह होगी.
-ऐसा करके  मंत्रालयिक कर्मचारियों का समान अनुपात में प्रमोशन सुनिश्चित हो सकेगा.
-इसमें मंत्रालयिक के साथ ड्राइवर्स और सहायक कर्मचारियों के भी शामिल होने से उनकी पदोन्नति और अन्य समस्या दूर हो सकेगी.
-राज्य भर के तमाम मंत्रालयिक कर्मचारियों के संस्थापन,पोस्टिंग और पदोन्नति से जुडे मसले और वेतन विसंगति से जुड़े पहलू इस निदेशालय के गठन के साथ दूर किए जा सकते हैं. 
-सहायक कर्मचारी,वाहन चालक,निजी सहायक और मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलाकर निदेशालय बनने की है आस.

डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मी इसमें होंगे शामिल:
-इन कर्मचारियों का अंतर्विभागीय तबादला भी हो सकेगा और नई भर्ती भी निदेशालय के जरिेए होगी.साथ ही इन कर्मचारियों की प्रमोशन में भी एकरूपता रहेगी. उधर खेमराज कमेटी की रिपोर्ट में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगें खारिज होने के बाद ये कर्मचारी फिर आंदोलन भी कर सकते हैं.