जयपुर: प्रदेश के 21 जिलों को PKC-ERCP के तहत पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. पहले चरण के फेज बी के टेंडर जारी कर दिए हैं ताकि भजनलाल सरकार इसी कार्यकाल के दौरान लाखों लोगों को पेयजल का तोहफा दे सके. फेज बी में पांच पैकेज तैयार होंगे. कहां कैसे पहुंचेगा पानी.
भजनलाल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट PKC-ERCP से अगले चार साल के भीतर 21 जिलों को जोड़ने की योजना है. इसके चहत पहले चरण में करीब 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ताकि लाखों लोगों को चंबल का पानी मिल सके. पिछले दिनों से पहले चरण के तीन पैकेज का शिलान्यास प्रधानंमत्री ने किया था और उसके तुरंत बांध पहले चरण के फेज बी के तहत पांच पैकेज के टेंडर जारी किए गए हैं. टेंडर 12 फरवरी को खोले जाएंगे और उसके बाद धरातल पर काम भी दिखाई देगा.
मेज नदी पर मेज बैराज
करीब 120 एमक्यूएम क्षमता का बनेगा बैराज
नौनेरा बैराज से लिफ्ट कर भेजा जाएगा चंबल का पानी
चंबल नदी पर 2.22 किलोमीटर लंबा एक्वाडक बनाकर भेजा जाएगा पानी
150 मीटर चौड़ी नहर के माध्यम से पानी पहुंचेगा मेज बैराज
करीब 25 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचेगा मेज बैराज
भूमि अधिग्रहण सहित करीब 875 करोड़ रुपए आएगी लागत
ईसरदा से रामगढ़ बांध
करीब 116 किलोमीटर का सफर तय कर पानी पहुंचेगा रामगढ़ बांध
दो हिस्सों में नहर और तीन हिस्सों में पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी
करीब 40 किलोमीटर की नहर और 76 किमी. के रहेगी पाइपलाइन
ईसरदा, डील नदी और डूंढ व अमानीशा नाले को मिला पंप हाउस बनेगा
करीब 55 एमक्यूएम पानी पहुंचाया जाएगा रामगढ़ बांध
भूमि अधिग्रहण सहित करीब 2200 करोड़ रुपए आएगी लागत
बीसलपुर से अजमेर
नहरी तंत्र और पाइप लाइनों से पहुंचाया जाएगा पानी
अजमेर तक पहुंचाया जाएगा करीब 200 एमक्यूएम पानी
28 किलोमीटर नहरी तंत्र और 70 कोमीटर तक डलेगी पेयजल लाइन
डोरडी सागर बांध और लांबा हरिसिंह बांध पर बनाया जाएगा पंप हाउस
भूमि अधिग्रहण सहित करीब 4700 करोड़ रुपए आएगी लागत
ईसरदा से बंध बरेठा (भरतपुर)
नहरी तंत्र से पानी पहुंचाया जाएगा बंध बेरठा
करीब 190 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचेगा पानी
करीब 25 एमक्यूएम पानी पहुंचाया जाएगा बंध बरेठा
खोरा चैनपुरा से होता हुआ बंध बरेठा पहुंचेगा पानी
करीब 2250 के जारी किए गए हैं टैंडर
खोरा चैनपुरा से अलवर (जयसमंद बांध)
नहरी तंत्र और पाइप लाइनों से पहुंचेगा बांध तक पानी
तीन टुकड़ों में करीब आठ किलोमीटर तक बनेगी टनल
107 किलोमीटर तक नहरी तंत्र और 14 किमी डलेगी पाइप लाइन
करीब 130 किलोमीटर का सफर तय कर पानी पहुंचेगा
करीब 3450 करोड़ रुपए के जारी किए टैंडर
सरकार पहले चरण में पेयजल के पानी का इंतजाम करेगी. इसके तहत चंबल का करीब 1200 एमक्यूएम पानी लिया जाएगा. ईसरदा, बंध बरेठा, जयसमंद बांध, टोरडी सागर बांध, लांबा हरिसिंह बांध सहित कई जगह पंप हाउस बनाकर पानी आगे पहुंचाया जाएगा. नहरी तंत्र और पाइप लाइनों के जरिए पानी आगे बढ़ेगा. ईसरदा और अजमेर के बीच टनल भी बनाई जाएगी. सभी जगह 150 मीटर चौड़ी नहर से पानी आगे की तरफ भेजने की योजना है. उधर, वर्ष 2025 में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी होगी ताकि काम तय समय पर पूरा किया जा सके.