नई दिल्लीः भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान खौफ में आ गया है. पाक ने 52 F-16 लड़ाकू विमान शिफ्ट किए है. बलूचिस्तान एयरफील्ड पर विमान तैनात किए गए है. भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पाकिस्तान में लाहौर से कराची तक हाई अलर्ट जारी किया है. पाकिस्तान सरकार ने ATC को निर्देश दिए है. विदेशी उड़ानों की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए है.
पाकिस्तान में हड़कंपः
वहीं इसके बाद पाकिस्तान की नींद उड़ी गई है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. यही वजह है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने रात 1.30 बजे प्रेसवार्ता की. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया कि 24 से 36 घंटे में भारत हमला कर सकता है. किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है. इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है.
हमले में आतंकी फारूख अहमद का नामः
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA के सूत्रों से खबर सामने आई है. हमले में आतंकी फारूख अहमद का नाम सामने आया है. फारूख अहमद लश्कर का टॉप कमांडर है. आतंकी फारूख अहमद PoK में छिपा है. जो कि कुपवाड़ा का रहने वाला है.
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायरः
पाकिस्तान ने लगातार छठे दिन सीजफायर तोड़ा है. LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई है. नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह की गई है.
सेना को खुली छूटः
प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. PM मोदी ने कहा कि मुझे सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है. आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट है. सेना तय करे कैसे जवाब देगी. ऑपरेशन का फैसला सेना लेगी. टारगेट, समय और तरीका सेना तय करेगी. आतंकवाद को करारा जवाब दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है.