भीलवाड़ा : पति ने पत्थर से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा की घटना बताई जा रही है. लंबे समय पति-पत्नी के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था. मारपीट के बीच पति ने पत्थर से पत्नी पर वार किया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
#Bhilwara: पति ने पत्थर से वार कर की पत्नी की हत्या
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा की घटना, लंबे समय पति-पत्नी के बीच चल रहा था पारिवारिक मनमुटाव, मारपीट के बीच पति ने...#RajasthanWithFirstIndia @Bhilwara_Police pic.twitter.com/fvaT9t1DWc