भिवाड़ी में बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कहा- भिवाड़ी को करप्शन नहीं सहना पड़ेगा

भिवाड़ी में बोले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कहा- भिवाड़ी को करप्शन नहीं सहना पड़ेगा

अलवर: भिवाड़ी में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज खुलकर भिवाड़ी की पैरवी करते हुए कहा कि भिवाड़ी को करप्शन नहीं सहना पड़ेगा. कुछ अधिकारियों ने इसे अपनी शिकारगाह बना रखा था. भिवाड़ी सबसे ज्यादा टैक्स देता है तो आदर्श शहर भी होगा. भिवाड़ी की पानी की समस्या का निस्तारण कर रहे हैं.

सीएम साहब से भी मिले हैं, इसी माह एक समीक्षा बैठक लेंगे. कांग्रेस की सरकार में हमारे साथ अन्याय हुआ, kbnir प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाला दिया गया. आसपास प्लॉटिंग मत होने देना, मेला भरने की जगह नहीं रहेगी. मैंने कलेक्टर को भी इसके लिए बोल दिया है. माइनिंग के खुले पड़े इलाके में जू खोलने का प्लान किया है. भिवाड़ी में प्रवेश के रास्तों पर सौंदर्यकरण करेंगे.

बिल्डर लूटने का काम करते हैं तो एसोसिएशन विरोध करें:
भूपेंद्र यादव ने आज अधिकारियों और बिल्डर्स को संदेश देते हुए कहा कि बिल्डर लूटने का काम करते हैं तो एसोसिएशन विरोध करें. मैंने कोई चंदा नहीं लिया है ना ही आगे लूंगा. आपको खड़ा होना होगा. आपके विधायक और सांसद ने कोई किसी से चंदा नहीं लिया है. हम पर परमात्मा की कृपा है. आपके साथ मिलकर भिवाड़ी का विकास करेंगे.