जयपुरः राज्य के आयकर विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. आयकर अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए है. 89 आयकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली है. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय ने कल देर शाम आदेश जारी किए. मुख्य आयकर आयुक्त जयपुर,जोधपुर और उदयपुर कार्यालयों पर असर पड़ेगा.
महानिदेशक आयकर अन्वेषण कार्यालय से 4 आयकर अधिकारियों के भी तबादले हुए है. आयकर अधिकारी हेमंत सिंघानिया का कोटा,राजेश कुमार शर्मा का अजमेर, सुमित तिवारी का अलवर और सुशील कुमार का जोधपुर तबादला हुआ है. सभी अधिकारियों को 20 अगस्त तक नई जिम्मेदारी संभालनी है. आयकर आयुक्त प्रशासन संजय धारीवाल के हस्ताक्षर से तबादला आदेश जारी हुए है.
#Jaipur: राज्य के आयकर विभाग बड़ा बदलाव
— First India News (@1stIndiaNews) August 3, 2024
आयकर अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, 89 आयकर अधिकारियों की बदली जिम्मेदारियां, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय ने...#RajasthanWithFirstIndia @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/VrKcsPwCJG