जयपुर: बाघ एसटी 2402 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रैणी के पास बाघ को ट्रेंकुलाइज किया है. सरसों के खेत में बाघ एसटी 2402 बैठा था. वन विभाग की टीम द्वारा आज सुबह ट्रेंकुलाइज किया गया. पिछले 2 दिन से वन विभाग की टीम को बाघ चकमा दे रहा था. सरिस्का DCF अभिमन्यु सहारण और रेस्क्यू टीम बाघ को लेकर सरिस्का जा रही है. CWLW से वार्ता के बाद बाघ को रिलीज किया जाएगा.
#Jaipur: बाघ एसटी 2402 को लेकर बड़ा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) January 3, 2025
रैणी के पास बाघ को किया ट्रेंकुलाइज, सरसों के खेत में बैठा था बाघ एसटी 2402, वन विभाग की टीम द्वारा आज सुबह...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/ilgv6wxS55