कोटा में बाइक अनियंत्रित हो पुलिया से नीचे गिरी, हादसे में बाइक सवार की मौत, एक युवक हुआ गंभीर घायल

कोटा में बाइक अनियंत्रित हो पुलिया से नीचे गिरी, हादसे में बाइक सवार की मौत, एक युवक हुआ गंभीर घायल

कोटा: कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार चेचट निवासी युवक हेमन्त कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार, जो कि बोरीना निवासी था, गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह हादसा रामगंजमंडी और न्यामतखेड़ी रोड के बीच हुआ. बाइक सवार युवक तेज गति से यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और वे पुलिया से नीचे गिर गए. इस दुर्घटना में हेमन्त कुशवाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

वहीं, दूसरे घायल युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बाइक के नियंत्रण खोने के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. साथ ही घायल युवक का इलाज चल रहा है.