नई दिल्ली: कैलाश गहलोत के इस्तीफे से दिल्ली की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. इस तहर से कैलाश गहलोत के इस्तीफे से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
भापना ने कहा कि AAP में सभी मानते हैं केजरीवाल भ्रष्ट हैं कैलाश गहलोत ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली की जनता केजरीवाल को भ्रष्ट समझती है, दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ माहौल है. AAP का हर बड़ा नेता पार्टी छोड़ना चाहता है.
कैलाश गहलोत का ये कदम वाकई बहादुरी भरा है और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं. गहलोत ने ये साबित कर दिया कि वो सच्चाई के साथ खड़े हैं और गलत के खिलाफ आवाज उठाने का साहस रखते हैं.
कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा:
बता दें कि कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देते हुए अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए की आज आम आदमी पार्टी के अंदर बड़ी चुनौती हैं. जिन मूल्यों के लिए जो हम AAP में लाए थे. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को टाल दिया है, जिससे कई वादे अधूरे रह गए हैं. अब यमुना नदी शायद पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित हो गई है.
इसके अलावा, अब 'शीशमहल' जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी हैं. एक और दर्दनाक बात यह रही है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं. इसने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं देने की हमारी क्षमता को भी गंभीर रूप से कमज़ोर कर दिया है.
कैलाश गहलोत का इस्तीफा किया मंजूर:
वहीं दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा पार्टी ने मंजूर कर लिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस:
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आज अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेता AAP में शामिल होंगे.