भाजपा का 'मिशन साउथ' ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में करेंगे धुआंधार दौरे, जनसभाएं और रोड़ शो

भाजपा का 'मिशन साउथ' ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में करेंगे धुआंधार दौरे, जनसभाएं और रोड़ शो

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मिशन साउथ पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में धुआंधार दौरे करेंगे. दक्षिण भारत से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक 15 से 19 मार्च तक तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना का दौरा प्रस्तावित है.

पीएम मोदी तमिलनाडु में 3 दिनों का दौरा करेंगे. 15 मार्च को सलेम में जनसभा प्रधानमंत्री करेंगे. 16 मार्च को कन्याकुमारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. 18 मार्च को कोयंबतूर में रोड शो करेंगे. केरल के पलक्कड़ में 15 मार्च को रोड शो करेंगे. 

वहीं मोदी पट्टनीनमटिट्टा में 17 मार्च को जनसभा करेंगे. कर्नाटक में 4 दिनों का दौरा प्रस्तावित है. जिसके तहत15 मार्च को कोलार,17 मार्च को शिमोगा, 18 मार्च को बीदर और 19 मार्च को धारवाड़ में सभा करेंगे. आंध्र प्रदेश में दो दिनों का दौरा प्रस्तावित है. 16 को वाइजैग और 17 मार्च को गुंटूर में NDA की बड़ी रैली होगी. जिसमें चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण मौजूद रहेंगे. 

तेलंगाना में 3 दिनों का दौरा प्रस्तावित है. 16 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी का जहीराबाद में रोड शो होगा. 18 को मलकागिरी और 19 मार्च को नागरकुर्नुल में जनसभाएं प्रस्तावित है.