राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी, प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही, जानिए क्या सवाल रहे और क्या उनके जवाब?

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी, प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही, जानिए क्या सवाल रहे और क्या उनके जवाब?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सदन में बुधवार को प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. उच्च शिक्षा, उद्योग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग,ऊर्जा,राजस्व,नगरीय विकास विभाग से संबंधित सवाल-जवाब हो रहे हैं.

रावी व्यास नदी से पानी लाने की योजना पर सवाल: 
रावी व्यास नदी से पानी लाने की योजना पर विधायक कालीचरण सराफ ने सवाल किया. इसका जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि पंजाब हरियाणा और राजस्थान के मध्य 1981 को समझौता, लेकिन समझौते के अनुसार राजस्थान को पूरा पानी नहीं मिल रहा है. वर्तमान में राजस्थान को रावी व्यास के अधिक से जल में से पानी मिल रहा है. पूर्ववर्ती सरकार ने 0.60 MM पानी राजस्थान को देने के लिए भाखड़ा प्रबंध मंडल से लगातार संपर्क किया. बैठक में भी यह मुद्दा उठता रहा. प्रदेश का शेष 0.60 MM पानी हासिल करने के लिए प्रयासरत है. अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन ने जल शक्ति मंत्रालय सचिव को भी पत्र लिखा. विधायक कालीचरण सराफ सवाल करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने समझौते को निरस्त करने के लिए 2004 में पंजाब समझौता समिति पारित करके उसे रद्द कर दिया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में कहा यह वैधानिक नहीं आप इसे निरस्त नहीं कर सकते है. अभी डबल इंजन की सरकार है और सबसे अनुकूल समय है. हमने हरियाणा से यमुना जल समझौता किया, मध्य प्रदेश से ERCP का समझौता किया है, तो रावी व्यास के लिए उच्च स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें. जो केवल राजस्थान के हिस्से का पानी दिलाने पर काम करें. क्या ACS स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा? मंत्री का जवाब, कहा कि ACS को नियुक्त करने का अच्छा विचार है. इस पर विचार कर प्रयास किया जाएगा. 

कई गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा लोग परेशान हो रहे:
खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजना से वंचित गांव पर विधायक सुरेश गुर्जर ने सवाल करते हुए कहा कि कई गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा लोग परेशान हो रहे. क्या सरकार इसकी जांच कराएगी? क्या इसके लिए कमेटी गठित करेगी? जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि 405 गांव क्षेत्र में जोड़े जाने थे. कुछ गांव जल जीवन मिशन से जोड़ने के बाद भी पानी नहीं आ रहा, प्रेशर की कमी है. मैं आश्वस्त करता हूं कि जहां-जहां पानी नहीं आ रहा वाहन मौके पर जाकर जांच की जाएगी. यह निश्चित किया जाए कि हर घर में प्रेशर से पानी आना चाहिए. खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कवासपुरा में पानी के सैंपल लिए गए और वहां पर फ्लोराइड मिला. फिर से जांच करवा ली जाएगी. खानपुर में फ्लोराइड की समस्या नहीं रहेगी. वर्तमान में जिन गांवों में फ्लोराइड की समस्या है. वहां जांच करवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा.

रेवदर विधानसभा क्षेत्र में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना पर सवाल:
रेवदर विधानसभा क्षेत्र में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना पर विधायक मोतीराम ने सवाल किया. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि कलेक्टर क्षेत्र निर्धारित करेगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. जब कोई व्यक्ति जमीन खरीदना है तो यह नहीं कहता है कि इस दौरान निर्माण किया जाए आगे की सोच कर चलता है. हमारा विभाग भी आगे की सोच रखकर जमीन चिन्हित कर रहा है.

राजकीय कृषि महाविद्यालय खेरवाड़ा भवन निर्माण का सवाल:
राजकीय कृषि महाविद्यालय खेरवाड़ा भवन निर्माण का विधायक दयाराम परमार ने सवाल किया. उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते हुए कहा कि भवन निर्माण कार्य फिर से शुरू किया है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा.