VIDEO: अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, B2 बाइपास,मध्यम मार्ग, शिप्रा पथ रोड से हटाए अतिक्रमण, देखिए ये रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां देखो वहां अतिक्रमण देखने को मिल जाता है. खासकर सड़क के किनारे अस्थाई अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय जमाने वाले लोग यातायात को भी खासा प्रभावित कर रहे है. निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईयां की जा रही है, लेकिन शुक्रवार को मानसरोवर जोन में उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृत्व में सघन अभियान का आगाज किया गया. 

उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने कहा कि ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा इलाका होगा, जो अस्थाई अतिक्रमण की जद से बाहर है. निगम की ओर से अस्थाई अतिक्रमण की कार्रवाईयां रोज की जा रही, लेकिन अस्थाई अतिक्रमण उसके बाद भी बदस्तूर जारी है. मानसरोवर जोन में शुक्रवार को अस्थाई अतिक्रमण को लेकर एक ड्राइव का आगाज आज से किया गया, जिसके तहत मानसरोवर के  प्रमुख मार्गों को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराना है.

शुक्रवार सुबह मानसरोवर जोन की टीम मय जाब्ते के साथ बीटू बाई पास, माध्यम मार्ग ओर शिप्रा पथ पर पहुंची, टीम के आने की भनक लगते ही कई लोग अपने सामान को लेकर रफूचक्कर हो गए, लेकिन जो लोग मौके पर ही रहे उनका सामान निगम की टीम ने जब्त कर लिया. इस दौरान कई लोग निगम की टीम से उलझते हुए भी नजर आए, आगामी दिनों में भी निगम की ये ड्राइव जारी रहेगी. अस्थाई अतिक्रमण निगम के साथ साथ आम जनता के लिए परेशानी बनी हुई है, लेकिन देखने वाली बात होगी क्या निगम की ये ड्राइव आम जनता को कितनी राहत दिलाती है.