केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नई पहल, अब CBSE साल में दो बार कराएगा 10वीं की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नई पहल, अब CBSE साल में दो बार कराएगा 10वीं की परीक्षा

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नई पहल की है. अब CBSE 10वीं की परीक्षा साल में दो बार कराएगा. CBSE ने 2026 से साल में 2 बार परीक्षा कराने वाले ड्राफ्ट रेगुलेशन को मंजूरी दी है. ड्राफ्ट पर सभी स्टेकहोल्डर्स 9 मार्च तक अपना फीडबैक दे सकता है. 

फीडबैक के बाद ही इस पॉलिसी को फाइनल किया जाएगा. नियमों के अनुसार परीक्षा का पहला फेज 17 फरवरी से 6 मार्च तक होगा. जबकि परीक्षा का दूसरा फेज 5 मई से 20 मई तक चलेगा. परीक्षा शुल्क दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय एक साथ लिया जाएगा.