छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़, 60 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़, 60 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर लिया है. मुठभेड़ में सभी 60 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है.

रविवार रात से मंगलवार तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति मारा गया है. छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी ढेर हुई है.

 

मुठभेड़ में घायल हुए एक जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. वहीं बैकअप पार्टी भेजी गई है और ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. फोर्स का 15-20 किमी का घेरा था, अब नक्सली 3 किमी में सिमट गए हैं.